विक्रम पांडे /ग्रेटर नोएडा की एसटीएफ की टीम और नॉलेज पार्क थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए कुख्यात सुंदर भाटी गैंग के सदस्य और दनकौर कोतवाली के हिस्ट्रीशीटर रवि को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया बदमाश रवि बीटा दो कोतवाली से गैंगस्टर के मुकदमे में एक साल से फरार चल रहा था। पुलिस ने रवि पर 25 हजार का इनाम घोषित कर रखा था। बदमाश के पास से एक बुलेट प्रूफ गाड़ी, एक पिस्टल और एक फर्जी वोटर कार्ड बरामद हुआ है।
तस्वीरों में पुलिस की गिरफ्त में खड़ा बदमाश रवि भाटी है जो बड़ा ही शातिर किस्म का बदमाश है, जिसे आज नोएडा एसटीएफ और नॉलेज पार्क पुलिस के संयुक्त टीम ने किसान पृथ्वी गोल चक्कर के समीप से गिरफ्तार किया है, एसटीएफ के अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार मिश्रा ने बताया पकड़ा गया बदमाश रवि और रविंदर भाटी दनकौर कोतवाली क्षेत्र के रामपुर माजरा गांव का रहने वाला है। रवि दनकौर कोतवाली क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर बदमाश है। यह सुंदर भाटी भाटी गैंग का सक्रिय सदस्य है और कुख्यात सिंहराज भाटी का भतीजा है। पुलिस ने रवि के पास से एक बुलेट प्रूफ गाड़ी, एक पिस्टल और एक फर्जी वोटर कार्ड बरामद किया है।
डीसीपी ग्रेटर नोएडा राजेश सिंह ने बताया कि आज नोएडा एसटीएफ को शाम करीब 5 बजे सूचना मिली की रवि उर्फ रविंद्र भाटी P3 सर्विस रोड से होते हुए मोमनाथल गांव में अपने किसी खास परिचित से मिलने जा रहा है एसटीएफ़ ने नॉलेज पार्क थाना पुलिस के साथ मिल कर रवि कि गिरफ्तार जाइंट ऑपरेशन चलाया। और रवि को किसान पृथ्वी गोल चक्करके पास से गिरफ्तार करने में सफल रहे। गिरफ्तार बदमाश रवि पर एक साल पहले बीटा-2 कोतवाली में कंपनियों में काम करने के लिए रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज हुआ था। इसके बाद रवि पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई भी की गई थी। जिसके बाद से रवि फरार चल रहा था। पुलिस ने रवि के ऊपर 25 हजार का इनाम घोषित किया था। गैंगस्टर रवि के खिलाफ पुलिस पूर्व में एनएसए की कार्रवाई भी कर चुकी है। जिले के विभिन्न थानों में रवि पर करीब 10 मुकदमे दर्ज हैं। कुछ दिन पहले ही इस पर 25 हज़ार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था।
बाइट : राजेश कुमार सिंह (डीसीपी ग्रेटर नोएडा ज़ोन-3)