बदायूँ: गोविंद राणा की रिपोर्ट/एनएचएम के संविदा कर्मचारी अपने हक के लिए लंबे समय से सरकार मांग कर रहे हैं लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार स्वास्थ्य विभाग के संविदा कर्मचारियों की अनदेखी करती चली आ रही है। कोरोना माहमारी में संविदा कर्मचारियों अपनी जान की परवाह ना करते हुए देश हित में काम किया जिसका सरकार द्धारा कोई लाभ उनको नहीं दिया है लेकिन इस बार संविदा कर्मचारियों ने कमर कस ली है इसकी शुरुआत काला फीता बांधकर कार्य करने से की है यदि सरकार ने इनकी तरफ नही देखा तो इसके बाद संगठन बड़े फैसले लेने को विवश होगा
संगठन ने मांग रखी है
1.सभी संविदा कर्मचारियों को नियमित पदों पर समायोजित किया जाए
2. समान कार्य समान वेतन
3.गृह जनपद में स्थानांतरण किया जाए
4. 25% प्रत्सोहन राशि दिया जाएं
विरोध प्रदर्शन के दौरान डॉक्टर प्रभाकर मिश्रा, डॉ आकांक्षा, आयुष, शत्रुघ्न वर्मा, अनिल कुमार, मीना शर्मा,के. बी. चतुर्वेदी, रूपकिशोर,
राजकुमार, अबलेहसन, जितेन्द्र, पूजा, राजीव यादव, संजय, रवि जोशी, अशोक माथुर, स्वेत कुमार आदि मौजूद रहे।