शैलेश पाठक ने बरेली जिले के फरीदपुर में उपलब्ध कराई ऑक्सीजन tap news

बदायूँ/गोविंद राणा /ग्राम रामपुरिया फरीदपुर जिला बरेली की शीला शर्मा की स्थिति काफी खराब हो गई।बरेली के कई अस्पतालों में दिखाने के बावजूद भी ऑक्सीजन ना होने के कारण उन्हें भर्ती नहीं किया गया।ऐसे में "हमहै" के संस्थापक डॉ शैलेश पाठक के कोरोना सहायता केंद्र नंबर पर संपर्क करते ही फरीदपुर में ऑक्सीजन की व्यवस्था कराई गईl डॉ पाठक को सूचना मिलते ही तत्काल ऑक्सीजन की व्यवस्था कराई जिससे पीड़िता का इलाज संभव हो सका हालांकि पीड़िता की मृत्यु हो गई परंतु इस घटना को लेकर पूरे फरीदपुर के क्षेत्र में चर्चा है कि हमारे जिले का कोई नेता काम नहीं आया इस बात को लेकर काफी चर्चा हैl डॉ पाठक लगातार प्रथम लॉकडाउन से ही अपने कार्य को लेकर पूरे उत्तर प्रदेश में चर्चित रहे हैं एक बार फिर जनता के बीच अपनी कोरोना निवारण किट, चिकित्सा संबंधी परामर्श एवं हर जरूरतमंद तक अपने संसाधनों से व्यवस्था पहुंचाकर जननायक बनके उभरे हैं l जनता की सेवा के साथ साथ वो विधिवत वृक्षारोपण का कार्य भी कर रहे है। करोना कॉल कि इन विषम परिस्थितियों में जनता के बीच नेताओं की पक्ष विपक्ष की चर्चाएं जगह जगह हो रही है जहां जनता उपलब्ध होने वाले नेता को अपने सर आंखों पर बिठा रही वहीं मौन रहने वाले नेताओं को भविष्य में सबक सिखाने की भी चर्चा चल रही है l