बदायूँ / गोविंद राणा/युवा ब्राह्मण महासभा एवं भगवान परशुराम चौक स्थापना सेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में भगवान परशुराम जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में ऑनलाइन ब्राह्मण वर्चुअल सम्मेलन का आयोजन किया गया।ऑनलाइन सम्मेलन से पूर्व ब्रह्मदेव मंदिर में भगवान परशुराम की विशेष पूजा अर्चना की गई एवं भगवान परशुराम को समर्पित यज्ञ का आयोजन किया गया।इसके पश्चात ऑनलाइन ब्राह्मण वर्चुअल सम्मेलन का शुभारम्भ युवा ब्राह्मण महासभा के संयोजक एवं भगवान परशुराम चौक स्थापना सेवा समिति के अध्यक्ष पं अमन मयंक शर्मा ने माँ सरस्वती एवं भगवान परशुराम के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।ऑनलाइन ब्राह्मण वर्चुअल सम्मेलन को संबोधित करते हुए युवा
ब्राह्मण महासभा के संयोजक एवं भगवान परशुराम चौक स्थापना सेवा समिति के अध्यक्ष पं अमन मयंक शर्मा ने कहा कि भगवान परशुराम की आराधना से सभी कष्टों से मुक्ति मिलती है।भगवान परशुराम ने त्रेता युग में अन्याय का दमन कर संसार में न्याय की नींव रखी।युवा ब्राह्मण महासभा के सहसंयोजक गौरव पाठक ने कहा कि भगवान परशुराम जयंती पर युवा ब्राह्मण महासभा यह संकल्प लेती है कि ब्राह्मणों का अगर कहीं भी शोषण होता है तो उस शोषण के खिलाफ युवा ब्राह्मण महासभा आवाज उठाएगी।युवा ब्राह्मण महासभा के संरक्षक दिनेश शर्मा ने कहा कि आज समय आ गया है कि समस्त ब्राह्मणों को एक होकर ब्राह्मण हित के लिए कार्य किये जायें।इसके अलावा रितेश उपाध्याय,शिवओम शंखधार,गोविंद द्विवेदी,विपिन कुमार शर्मा आदि ने भी विचार व्यक्त किये।सम्मेलन में विभांशु दत्त,गणेश दत्त,नरेश उपाध्याय,अनादि शंखधार,पीयूष शर्मा,अभिषेक शर्मा,चंद्रपाल पाठक,अजीत शंखधार,सुमित शर्मा,अमित दीक्षित,शिखर,श्रेयांश मिश्रा,निहार पाराशरी,पीयूष पाराशरी, संजीव पाराशरी,सुरेंद्र मिश्रा,नमन मिश्रा,शशांक शर्मा सहित तमाम ब्राह्मण प्रबुद्धजन ऑनलाइन उपस्थित रहे।