लखीमपुर खीरी के तहसील गोला गोकरननाथ क्षेत्र के ग्राम पंचायत सौखिया में दिनांक 24 मई को जलील अहमद के घर में अचानक रसोई गैस से आग लग गई जिसमें घर का सारा सामान जलकर राख हो गया आग लगने पर पड़ोसी और गांव वाले लोगो ने आग बुझाने में मदद करने पहुंचे कई घंटों की मशक्कत के बाद तथा दमकल की मदद से आग पर जैसे-तैसे काबू पा लिया गया लेकिन इस घटना मैं काफी नुकसान हो गया परिवार की सारी गृहस्थी सामान जलकर खाक हो गया परिवार पूरी तरह से आज बहुत परेशान है। इसकी सूचना समाजवादी पार्टी के निवर्तमान नगर अध्यक्ष /जिला पंचायत सदस्य / सपा नेता *वारिस अली अंसारी* को मिली वारिस अली अंसारी ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार की नगद धनराशि देकर सहायता प्रदान की।
वारिस अली अंसारी ने कहा कि इस घटना पर प्रशासन से सहायता का आश्वासन दिया ।
इस मौके पर समाजवादी पार्टी के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के विधानसभा अध्यक्ष सोम चंद्र प्रजापति, ग्राम प्रधान पति अजीमुल्ला बरकाती, नंद किशोर भार्गव, वारिस मंसूरी, सवील अहमद अंसारी, रिंकू भार्गव और बहुत से ग्रामवासी मौजूद रहे।