पत्रकार विक्रम पांडे /नोएडा के अस्पतालों में ऑक्सीजन की भारी मांग के कारण सिलेंडरों की कालाबाजारी जोरों पर है। नोएडा सेंट्रल ज़ोन 2 के थाना बिसरख पुलिस और अपराध शाखा ने ऑक्सीजन की कालाबाजारी के आरोप में एक महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपी जरुरतमंद लोगो की मजबूरी का फायदा उठाकर सस्ते दामो में आक्सीजन सिलेण्डर भरवाकर ऊचें रेटो पर लोगो को बेचते है। इनके के कब्जे से ऑक्सीजन के भरे हुए दो बड़े सिलेंडर तथा एक कार बरामद की।
पुलिस की गिरफ्त में खड़े पियूष शर्मा पुत्र सतीश शर्मा और मोनिका अग्रवाल पत्नी स्व0 विशाल अग्रवाल को थाना बिसरख पुलिस और अपराध शाखा ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट के अडेला सोसायटी गौर सिटी 2 के सामने से गिरफ्तार किया गया है। ऑक्सीजन की भारी मांग के बीच सिलेंडरों की कालाबाजारी के बीच ये दोनों जरुरतमंद लोगो की मजबूरी का फायदा उठाकर सस्ते दामो में आक्सीजन सिलेण्डर भरवाकर ऊचें रेटो पर बेच रहे थे।
ऑक्सीजन सिलेंडर कालाबाजारी करने ये दोनों आरोपी उन अस्पतालों के पास सक्रिय रहते हैं, जिनमें कोरेाना के मरीजों का उपचार चल रहा है। यहां पर मरीजों के परिजनों से संपर्क कर उन्हें झांसा देते हैं कि ऑक्सीजन सिलेंडर सस्ते दामों पर उपलब्ध करा देंगे। फिर उनसे मोबाइल नंबर लेकर कॉल करते हैं। आरोपी सस्ते दामों में ऑक्सीजन सिलेंडर भरवा कर, ऊंची कीमत पर उन्हें लोगों को बेचते हैं। पूछताछ में पता चला है है आरोपी खाली ऑक्सीजन सिलेंडर 10 से 15 हजार रुपये तक में बेचते थे। इसके अलावा ऑक्सीजन उपलब्ध कराने के नाम पर भी 20 से 30 हजार रुपये ऐंठते थे।इनके के कब्जे से ऑक्सीजन के भरे हुए दो बड़े सिलेंडर तथा एक अर्टिगा कार बरामद की है।