हरियाणा में जिस तरह कोरोना महामारी से अनगिनत लोग ग्रसित हुए और इससे लड़ने के लिये जनहित में सरकार ने जो कदम उठाया जिससे मृत्यु और संक्रमण का खतरा अभी तक कम नहीं हुआ उस पर आम आदमी पार्टी मध्य हरियाणा संयोजक (पूर्वांचल) अनिल पाण्डेय ने अपने विचार रखते हुये कहा कि हरियाणा सरकार की लापरवाही से हरियाणा में संक्रमण का दर लगातार बढ़ता रहा, लॉक डाउन पर सरकार ने सख्त कदम नियमानुसार नहीं उठाया, इस दौरान सरकार के तरफ से असहाय गरीबों,मजदूरों को कोई सहायता नहीं मुहैया कराया गया, सरकारी अस्पतालों में कोरोना जाँच की दर कम व रिपोर्ट सही समय पर नहीं मिल रहा है व कोरोना संक्रमित लोगों के हित में सरकार ने कोई पारदर्शी सुविधा नहीं मुहैया कराया है। अनिल पाण्डेय ने यह भी आरोप लगाया कि भ्रष्टाचार में लिप्त BJP सरकार की कुव्यवस्था के कारण ही सम्पूर्ण देश में संक्रमण व मृत्यु दर बढ़ी। भारत सरकार को जब ये पता था कि देश में कोरोना महामारी इस तरह फैल रही है तो वैक्सीन दूसरे देशों को क्यों बेचा गया आज ये वैक्सीन हमारे देश के युवाओं और बच्चों को बचाने के काम आती। केंद्र सरकार व हरियाणा प्रदेश सरकार अगर जनता के हितों को ध्यान में रखकर काम नहीं करना चाहती तो अविलम्ब स्तीफा दे देना चाहिये। जनता खुद अपना ख्याल रख लेगी जब भ्रष्ट सत्ता का साया जनता के सर से उतर जाएगा।