ट्वेल्थ बोर्ड के परीक्षा हर हाल में कराने की मांग को लेकर भारत जागरूक नागरिक संगठन ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी को ट्वीट किया l संगठन के अध्यक्ष शैलेंद्र वर्णवाल ने कहा कि ट्वेल्थ बोर्ड की परीक्षा हर हाल में होनी चाहिए इसके बाद ही स्टूडेंट सेना के जवान,डॉक्टर इंजीनियर,वैज्ञानिक आदि बन कर देश निर्माण का कार्य करते हैं
12वीं बोर्ड की परीक्षा में उत्तीर्ण होकर स्टूडेंट नौकरी के लिए अप्लाई करते है l कई नौकरियों में एवं उच्च शिक्षा में ट्वेल्थ के प्राप्तांक का काफी महत्व होता है l
संगठन की तरफ से बोर्ड परीक्षा कराने के लिए सुझाव भी दिए गए l अगर संक्रमण की आशंका ज्यादा है तो परीक्षा वाले दिन संपूर्ण लॉकडाउन देश में लगाकर स्टूडेंट एवं पेरेंट्स को ई- पास जारी किए जाएं l इससे बिना भीड़भाड़ एवं बिना परेशानी के बच्चे परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाएंगे l
सोशल डिस्टेंसिंग मास्क सैनिटाइजर आदि का प्रयोग कर सावधानीपूर्वक परीक्षाएं आयोजित कराए जा सकते है l इस समय ट्वेल्थ के स्टूडेंट लगभग 18 वर्ष के उम्र के हो गए हैं l उनमें परिपक्वता हो गई है l
वैसे जिन स्टूडेंट्स एवं उनके पेरेंट्स को डर लग रहा है l वह इस बार परीक्षा ना दे,कर अगले साल दे दे l लेकिन दूसरे बच्चों का कैरियर खराब ना होने दे l कई बच्चों को ट्वेल्थ बोर्ड के बाद नौकरी चाहिए होती है l उन पर घर चलाने की जिम्मेदारी भी होती है l