नोएडा, आम आदमी पार्टी गौतमबुद्ध नगर जिले में पंचायत चुनाव में प्रत्याशी उतारकर अपनी मज़बूत उपस्थिति दर्ज करा रही है !जिला पंचायत के पांचों वार्डो से आवेदनों पर पंचायत चुनाव की चार सदस्यीय जिला स्क्रीनिंग कमेटी ने प्रत्याशीयों की छवि एवं चुनाव लड़ने क्षमताओं का बारीकी से निरक्षण किया जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र जादौन बताया की शीर्ष नेतृत्व के दिशानिर्देश पर पाँचों वार्डो पर बेदाग छवि, समाज सेवा एवं सकारात्मक राजनीति का भाव रखने वाले उम्मीदवारों को पार्टी ने टिकट दिया है वार्ड नम्बर एक से राहुल जाटव को टिकट दिया वह अपनी माता जी सरोज को चुनाव में प्रत्याशी बनायेगे क्योकि वार्ड नम्बर अनुसूचित महिला के लिऐ आरक्षित है वार्ड नम्बर दो आरती नागर पत्नी विनोद नागर चुनाव लड़ेगी वार्ड सँख्या तीन से हरेन्द्र सिंह वार्ड सँख्या 4 से कर्मवीर राठी और पाँच नम्बर वार्ड सामान्य है वहाँ से आम आदमी पार्टी ने अशोक जाटव को प्रत्याशी बनाया है अशोक जाटव पूव में भी जिला पंचायत चुनाव लड़ चुके है वह पिछली बार 5500 वोट के साथ दूसरे स्थान पर रहे थे हरेन्द्र सिंह की माँ एक नम्बर वार्ड से जिला पंचायत सदस्य है राहुल जाटव को पिछले चुनाव में 3400 वोट और आरती नागर को 3000 वोट प्राप्त हुये थे जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र जादौन ने कहा आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी एवं एक एक कार्यकर्ता सभी प्रत्याशीयों को चुनाव में विजयी बनाने के लिये पूरे दमखम के साथ दिल्ली मॉडल को डोर टू डोर लेकर जायेंगे आम आदमी पार्टी के लिये यह चुनाव 2022 के विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल है जिला पंचायत चुनाव से पार्टी 2022 की तैयारी कर रही है