सांसद डा. संघमित्रा मौर्य ने जिले की समस्याओं और विकास कार्य को लेकर लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट की tap news india

बदायूॅ। बदायूॅ लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी की सांसद डा. संघमित्रा मौर्य ने जिले की समस्याओं और विकास कार्य को लेकर लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट की। सांसद ने जिले में भ्रष्ट और लापरवाह अफसरों के बारे में भी मुख्यमंत्री को अवगत कराया कर ऐसे अफसरों पर कार्रवाई की मांग की है। भाजपा सांसद डॉ संघमित्रा मौर्य दो दिन पहले ही लोकसभा क्षेत्र में दौरे पर आई थी इस दौरान सांसद ने राजकीय मेडिकल कॉलेज बदायूं, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उझानी, सीएचसी सहसवान का औचक निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं को देखा था। कार्यकर्ताओं और आम जनता ने क्षेत्र की कई गंभीर समस्याओं के बारे में सांसद को अवगत कराया था साथ ही भ्रष्ट और लापरवाह अफसरों के बारे में भी जानकारी दी थी कि कुछ अफसर सरकार की मंशा के विपरीत कार्य कर रहे हैं। कार्यकर्ता और आम जनता की समस्याओं एवं सुझावों को सांसद ने गंभीरता से लिया उन्होंने लखनऊ पहुंचकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट की और क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराते हुए निराकरण करने का आग्रह किया। सांसद ने मुख्यमंत्री को कई प्रस्ताव भी दिए जिन पर आचार संहिता हटते ही कार्य करने का आग्रह किया सांसद ने जिले में तैनात ऐसे अफसरों के बारे में भी मुख्यमंत्री को अवगत कराया जो सरकार की मंशा के विपरीत कार्य कर रहे हैं और आम जनता के साथ दुर्व्यवहार कर रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आश्वासन दिया है कि बहुत जल्द भ्रष्ट और लापरवाह अफसरों पर कार्रवाई होगी तथा बदायूं जिले के विकास के लिए प्रस्तावों को स्वीकार कर इन पर कार्य करने की स्वीकृति प्रदान की जाएगी।