बहेड़ा मुल्तान अग्नि कांड में मदद करने पहुँचे सपा नेता वारिस अली अंसारी

आज दिनांक 29  अप्रैल 2021 को जनपद लखीमपुर खीरी के 139 गोला विधानसभा क्षेत्र के थाना हैदराबाद  के ग्राम पंचायत  बहेडामुल्तान के गांव  में बीते रात को  अचानक लगी आग से घर जलकर राख में तब्दील हो गया इस घटना में  बहुत सा सामान जलकर राख हो गया   यह घटना  बुधवार  की है ग्राम पंचायत  बहेडामुल्तान  के गांव  निवासी  मनोज कुमार अर्कवंशी के घर पर अचानक आग लग गई जब तक घरवाले कुछ समझ पाते तब तक आग ने बहुत ही विकराल रूप धारण कर लिया किसी तरह गांव वालों की मदद से आग पर काबू पाया गया। इस अग्निकांड में  पचासों हजारों का नुकसान हुआ इसकी सूचना समाजवादी पार्टी निवर्तमान नगर अध्यक्ष व ह्यूमन वेलफेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं समाजसेवी वारिस अली अंसारी को पता चला तो उन्होंने  मौके पर पहुंचकर  मौके का मुआयना किया एवं  परिवार वालों को  नकद धनराशि  एवं  उनके  खाने पीने की व्यवस्था यानी राशन पानी  का  प्रबंध किया । इस मौके पर  पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ विधानसभा अध्यक्ष सोमचंद प्रजापति, अनिल अर्कवंशी,  और गाँव के बहुत से लोग उपस्थित रहे।