गोविंद राणा बदायूं- विकासखंड उझानी के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत मिहोना के मुख्य मार्ग पर दोनों तरफ जलभराव होने के कारण राहगीर परेशान हो रहे हैं होली के पर्व पर स्थानीय प्रशासन की लापरवाही साफ दिखाई देती है प्रति दिन इस मार्ग से हजारों की संख्या में विद्यार्थियों, व्यापारी और आम जनता का आना जाना लगा रहता है पूर्व मैं भी इस समस्या की शिकायत शासन प्रशासन को की जा चुकी है परंतु सचिव के द्वारा आला अधिकारियों को गुमराह किया जाता रहा इस दुर्दशा का मंजर कितना भयानक है यहां से गुजरने वाले उन विद्यार्थी छात्र-छात्राओं से पूछा जो प्रतिदिन विद्या अध्ययन के लिए उझानी आते जाते हैं गिरते हैं फिसलते हैं गंदे पानी मे कपड़े बेकार करके कभी-कभी वापस भी घर लौट आते हैं जब तक प्रधानी का कार्यकाल रहा मूकदर्शक बने देखते रहे प्रधान और सचिव लाखों रुपए की हेराफेरी करने के बाद भी मुख्य मार्ग को अंधेरे में रखा गया लगभग 10 से 11 गांवों की जनता का आना जाना है इसी मार्ग से उझानी के लिए सफाई कर्मचारियों की लापरवाही सचिव और अन्य जिम्मेदार अधिकारियों का मौन रहना किसी बड़ी घटना इंतजार दिखाई देता है मुख्य मार्ग की हालत इतनी खस्ता है कि कभी भी किसी के साथ कोई बड़ा हादसा होने में देर नहीं लगेगी होली का पर्व है हजारों लाखों की संख्या में राहगीर इसी रास्ते से होकर निकलते हैं फिर भी शासन-प्रशासन इस ओर ध्यान क्यों नहीं देता आखिर कब तक आम जनता के साथ ऐसा होता रहेगा