दिल्ली के अरविंद केजरीवाल सरकार के अधिकारो को खत्म करने के मकसद से एनसीटी एक्ट में संशोधन कर दिल्ली की पूरी शक्ति एलजी (LG) को देने का काम केंद्र की मोदी सरकार कर रही हैं lकेंद्र सरकार के इस जनविरोधी तानाशाही रवैया के खिलाफ आम आदमी पार्टी गौत्तमबुद्धनगर जिला इकाई ने आज सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय सैक्टर 19 नोएडा पर जिलाध्यक्ष भूपेंद्र जादौन के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया एवं भारत के राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भूपेंद्र जादौन ने बोलते हुए कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार संसद में एक बेहद खतरनाक बिल लाकर चुनी हुई दिल्ली सरकार को कमजोर करने की साजिश कर रही है, इस बिल के पास होने के बाद एलजी के पास सभी शक्तियां होंगी और दिल्ली सरकार के सभी प्रस्तावों को लागू करने का फैसला उनकी मेहरबानी पर होगा ।
प्रदेश सचिव एवं गौतमबुद्ध नगर जिला प्रभारी मीनाक्षी श्रीवास्तव ने कहा कि दिल्ली विधानसभा में मिली करारी हार, एमसीडी उपचुनाव में जीरो सीट मिलने और दिल्ली से लेकर के गुजरात तक जिस तरह से आम आदमी पार्टी की लोकप्रियता बढ़ी है और जन समर्थन बढ़ रहा है इसलिए भाजपा सरकार संविधान पीठ के फैसले को पलटते हुए दिल्ली की चुनी हुई सरकार को कमजोर कर विकास कार्य ठप करने में आगे बढ़ चुकी है।
प्रदेश सचिव अशोक कमांडो ने कहा कि केंद्र सरकार अलोकतांत्रिक तरीके से, चोर दरवाजे से दिल्ली को पुनः नियंत्रित करने की तरफ बढ़ रही है इससे लोकतंत्र की मूल भावना ही खतरे में नजर आती है अतः इसपर राष्ट्रपति महोदय तत्काल हस्तक्षेप करें और संविधान की रक्षा करें ।
जिला महासचिव एवं पार्टी प्रवक्ता संजीव निगम ने कहा कि अभी दिल्ली सरकार ने दिल्ली के अंदर देशभक्ति बजट प्रस्तुत किया है। कई सारी नई कार्य योजनाएं बनाई गई हैं, जिनको दिल्ली के अंदर लागू करना है। अब उन सारे प्रस्तावों को लागू करने का फैसला एलजी की मेहरबानी पर होगा।
इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष पंडित उमेश गौतम, जिला उपाध्यक्ष परशुराम चौधरी, कैलाश शर्मा,एफ्रोज खान,नोएडा महानगर अध्यक्ष प्रशांत रावत,नोएडा उपाध्यक्ष गौरव मेहरा,सचिव हिमांशु अग्रवाल, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष दिलदार अंसारी, युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राहुल सेठ व जिला उपाध्यक्ष अजय चौधरी,चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डॉ बी पी सिंह,एस सी/एस टी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार एवं महानगर अध्यक्ष दिग्विजय सिंह , श्रमिक विकास संगठन के जिलाध्यक्ष रामजी पांडे, जिला कार्यकारिणी सदस्यों में वीरेन चौधरी, जयकिशन जायसवाल,प्रदीप सुनाईया तथा राजेंद्र तोमर,श्रीराम भगत,पंकज अवाना,जतन भाटी, राजेश उपाध्याय, हरिओम जादौन,डी सी बेलवाल, यामीन अंसारी,मारूफ अली, गूँजेश्वर, राजकुमार प्रसाद,प्रवीण कुमार, महेश बाल्मीकि,अमित यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे