गोविंद राणा जिला सवांददाता
बिल्सी : रिसौली स्थित खेल मैदान में मंगलवार को RPL-3 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया । जिसका उद्घाटन क्षेत्राधिकारी अनिरुद्ध सिंह ने फीता काटकर किया , जिसके बाद श्री क्षेत्राधिकारी अनिरुद्ध सिंह ने बल्लेबाजी कर खेल का शुभारंभ कराया । मौके पर आयोजन कमेटी के अध्यक्ष राघवेंद्र ठाकुर उर्फ़ राजन ठाकुर उपाध्यक्ष स्वदेश कुमार कोषाध्यक्ष शनी सक्सेना आदि भी थे । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि क्रिकेट की लोकप्रियता युवा और किशोर वर्ग के बीच सिर चढ़कर बोल रहा है । शहरों में खेला जाने वाला यह खेल अब रिसौली गांव तक पहुंच गया है । श्री अनिरुद्ध प्रताप ने मैच खेलने के लिए मैदान पर मौजूद दोनों ही टीमों को बधाई दी और नियमों के अनुरूप अनुशासन में रहकर खेलने की अपील की , साथ ही उन्होने टूर्नामेंट के आयोजन कर्ताओं की प्रशंसा करते उनके प्रति आभार व्यक्त किया । उद्घाटन मैच रोहान सुपर किंग एवं बाला जी रॉयल के बीच खेला गया , जिसमें रोहान की टीम छ : विकेट से विजयी रही । बाला जी की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंद वाजी करने का निर्णय लिया रोहान की टीम ने पहले बल्लेवाजी करते हुए 146 रनों का लक्ष्य रखा , जबाबी पारी में खेलते हुए बाला जी ने छ विकेट खोकर विजयी लक्ष्य हासिल कर लिया ।
विजेता टीम के अलाउंडर दीपक चौहान 34 रन 3 विकेट को मैन ऑफ दि मैच घोषित किया गया , दूसरा लीग मैच टीम हरगनपूर एवं महाकाल के बीच खेला गया जिसमे महाकाल ने Toss जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 94 रन बनाए जिसमें अजय भारद्वाज 10 बॉल मे 30 रन संजय उर्फ़ माहि ने 24 रन की ताबड़तोड़ बैटिंग की। महाकाल के गेंद वाज वसीम को मिला 'मैन ऑफ द मैच' 4 विकेट लेकर दूसरी पारी में हरगनपुर टीम ने 9.3 ओवर मे 82 रन ढेर हो गयी , टूर्नामेंट में अंपायर के रूप में रजनीश कुमार व यादराम शाक्य , जबकि कॉमेंटेटर राजन ठाकुर की भूमिका में थे , स्कोरर की जिम्मेवारी पुनीत कुमार संभाल रहे थे । इस मोखे पर आयोजक गोपाल सिंह प्रधानपति गिरीश पाल सिंह सिसोदिया डॉक्टर बी पी सिंह सोलंकी नरेश सिंह पुनेश शर्मा शनी चौहान रजत चौहान सिंह धर्मवीर शाक्य महेश सिंह संजय चौहान आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे