इस लाठी चार्ज की जानकारी मिलने के बाद जब टैप न्यूज़ इंडिया की टीम उक्त पानी के प्लांट पर पहुँची तो पता चला कि जब रामजी पांडे पानी के प्लांट पर लोगों को पहुंचाने के लिए बोतलों में पानी भरवा रहे थे तभी पुलिस की गाड़ी वहां पहुंच गई और सड़क पर भारी भीड़ देखकर वहां मौजूद पानी लेने वाले लोगों पर लाठी बरसाने लगी जिसमे श्रमिक नेता को भी काफी चोट आई थी। लेकिन वह फिर भी वहीं डटे रहे क्योंकि वह लोगों के "मदतगार" जो थे। इसीलिए तो कहते है नेता हो तो ऐसा
नेता हो तो ऐसा जनता का मदतगार रामजी पांडे जैसा NOIDA
नोएडा: इस फोटो में दिखने वाला यह कोई पानी बेंचने वाला नही है बल्कि यह है नोएडा के श्रमिक नेता रामजी पांडे है।और यह जन सेवा के लिए अपने कंधे पर लादकर लोगों को पानी व खाना पहुंचा रहे है मिली जानकारी के अनुसार यह तस्वीर लॉकडाउन के दौरान की है और जब उस वक्त जब देश मे मौजूद बड़ी बड़ी पार्टियों के बड़े बड़े नेता अपने अपने घरों में कोरोना के डर से दुबके पड़े थे उस वक्त श्रमिक नेता बिना अपनी जान की परवाह किये लोगों को पीने का पानी /खाना उपलब्ध करवा रहे थे जिसकी एवज में इन्हें एक नम्बर गली स्थित पानी के प्लांट पर पुलिस की लाठियां भी खानी पड़ी थी जिसमे एक लाठी उनके हांथ में भी लग गयी थी और उनका बाया हाथ चोटिल हो गया था लेकिन इसके बावजूद भी इन्होंने लोगो की सेवा का भाव नही छोड़ा और लॉकडाउन के दौरान लगातार तीन महीनों तक अपने सेक्टर के लोगों की मदत करते रहे।