नोएडा, 8 मार्च अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सीटू, जनवादी महिला समिति व कामगार महिला समिति सीटू की कार्यकर्ताओं ने संयुक्त रूप से गांव बरौला सेक्टर- 49, नोएडा पार्क में आम सभा व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से धूमधाम से मनाया और महिला रोजगार व महिला सशक्तिकरण के लिए आवाज बुलंद किया। आम सभा को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता सीटू की राष्ट्रीय सचिव कॉमरेड ए आर सिंधु ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के महत्व को रेखांकित किया और कहा कि 8 मार्च अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस आज पूरी दुनिया में मनाया जाता है इस दिन को मनाने के पीछे इतिहास में कामगार महिलाओं द्वारा श्रमिकों के साथ संगठित होकर अपनी न्यूनतम वेतन, 8 घंटे काम, महिलाओं के लिए वोट का अधिकार जैसी मांगों को हासिल करने का लंबा संघर्ष है कामगार महिलाओं के मान सम्मान हर क्षेत्र में बराबरी के हक के लिए व घरेलू कामगार, आंगनवाड़ी, आशा व अन्य स्कीम वर्कर्स को न्यूनतम वेतन व सामाजिक सुरक्षा के लिए कानून बनवाने, पथ विक्रेता व भवन निर्माण मजदूरों के लिए बने कानून को लागू करवाने एवं अन्य कई मांगों के समर्थन में आज भी संघर्ष जारी है जमीनी स्तर पर देखने को मिलता है पुरुष व महिला कामगारों के बीच वेतन भुगतान में भेदभाव आज भी जारी है समान काम समान वेतन लागू नहीं है महिलाओं ने अपने संघर्षों आंदोलन के माध्यम से कई कानून तो बनवाए हैं लेकिन सरकार की इच्छा शक्ति कानून को लागू करने की नहीं है इसलिए महिलाओं का आज भी शोषण बदस्तूर जारी है और अब तो सरकार ने श्रम कानूनों में उद्योगपतियों के पक्ष में बदलाव कर लेबर कोड़ बनाकर मजदूरों को गुलामी की तरफ धकेल दिया है तथा किसान विरोधी कृषि कानून बनाकर किसानों के हितों पर भी हमला किया है जिसके खिलाफ मजदूर किसान महिलाओं को संगठित होकर लड़ने की जरूरत को भी उन्होंने रेखांकित किया। सीटू जिला अध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने सभा को संबोधित करते हुए सभी को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं बधाई देते हुए महिलाओं के साथ भेदभाव, अत्याचार, दहेज, छेड़छाड़, यौन शोषण व घरेलू हिंसा के खिलाफ संघर्ष को तेज करने के लिए प्रेरित किया। महिला नेता चंदा बेगम, लता सिंह, पूनम देवी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाओं के अधिकारों के लिए लड़े गए संघर्षों को याद करने और अपने अधिकारों के लिए संघर्ष के लिए संकल्प को दोहराने का दिन भी है आज के दिन हमें अपने व अपने बच्चों के हक और उनकी बेहतर जिंदगी बनाने के लिए संघर्ष को जारी रखने का संकल्प लेना है। साथ ही उन्होंने कहा कि महिलाओं को रोजगार के अवसर ना होने के कारण असंगठित क्षेत्र में ही काम करना पड़ता है जिनको ना तो कोई पहचान है और ना ही सही आमदनी साथ ही सामाजिक सुरक्षा के तहत मिलने वाली सुविधाओं से भी वंचित है।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर हुई सभा को सीटू जिला महासचिव रामसागर, किसान सभा जिला प्रवक्ता डॉ रुपेश वर्मा, सीटू नेता मदन प्रसाद, भरत डेंजर, विनोद कुमार, भीखू प्रसाद, मुकेश राघव, महिला नेता पिंकी, रेखा, धर्मपाल, मंजू राय, सपना, नरेंद्र पांडे, मिथिलेश, विमलेश, गुड़िया, दर्शना देवी आदि ने संबोधित किया।
लता सिंह