ग्रेटर नोएडा, किसानों की विभिन्न लंबित मांगों को लेकर किसान अधिकार युवा रोजगार आंदोलन के नेता सुनील फौजी व अखिल भारतीय किसान सभा के नेता डॉक्टर रुपेश वर्मा, हरेंद्र खारी, नरेंद्र भाटी, वीर सिंह आदि के नेतृत्व में गुरुवार 18 मार्च 2021 को किसानों ने ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण कार्यालय के समक्ष जोरदार धरना प्रदर्शन किया।
किसानों के आंदोलन का समर्थन करते हुए सीटू गौतमबुद्धनगर जिला अध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा, उपाध्यक्ष पूनम देवी, भरत डेंजर, सह सचिव मुकेश राघव, माकपा जिला सचिव मदन प्रसाद के नेतृत्व में सीटू कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। प्राधिकरण के समक्ष हुई सभा को संबोधित करते हुए सीटू नेता गंगेश्वर दत्त शर्मा ने कहा कि नए भूमि अधिग्रहण का लाभ जिले के किसानों को मिलना चाहिए तथा किसानों की आबादी का निस्तारण, क्षेत्र के युवाओं को रोजगार, जमीन का उचित मुआवजा, लीजबैक, 64% मुआवजा का लाभ, 10% विकसित जमीन, शिक्षा स्वास्थ्य की बेहतर व्यवस्था आदि जायज मांगों का सरकार और प्राधिकरण के अधिकारियों को तुरंत समाधान करना चाहिए यदि समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो किसानों के आंदोलन के साथ मजदूर भी आंदोलन में हिस्सा लेंगे साथ ही उन्होंने अपने हक अधिकारों के लिए जोरदार तरीके से आवाज उठाने और सफलतापूर्वक आंदोलन चलाने के लिए सीआईटीयू मजदूर संगठन की ओर से किसानों को बधाई देते हुए क्रांतिकारी अभिवादन के साथ अपना वक्तव्य समाप्त किया।