अखिल भारतीय किसान सभा एवं सीटू के पदाधिकारियों ने बड़ी संख्या में में पंचायतों को दिया समर्थन
नोएडा अखिल भारतीय किसान सभा एवं सीटू के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में डीएमआईसी के विरुद्ध पल्ला आदि ग्रामों के आंदोलन एवं पंचायत को समर्थन दिया-नई भूमि अधिग्रहण कानून को लेकर आंदोलनरत डीएमआईसी से प्रभावित ग्रामों की किसान पंचायत में अखिल भारतीय किसान सभा बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही है आज मजदूर संगठन सीटू एवं किसान सभा ने बड़ी संख्या में पल्ला गांव में हुई पंचायत में पहुंचकर अपना समर्थन जाहिर किया। किसान सभा के संयोजक वीर सिंह नागर ने पंचायत को संबोधित करते हुए कहा नई भूमि अधिग्रहण कानून को जानबूझकर लागू नहीं किया जा रहा यह सरकार एवं इसके अफसर किसान विरोधी हैं हमें हर कीमत पर इस लड़ाई को आगे बढ़कर जीतना है। किसान सभा के प्रवक्ता डॉ रुपेश वर्मा ने पंचायत को संबोधित करते हुए कहा लंबे आंदोलन के बावजूद सरकार संवेदनहीन बनी हुई है किसानों की वाजिब मांगों को जानबूझकर उपेक्षित किया जा रहा है जबकि 20% प्लॉट प्रत्येक परिवार को रोजगार सभी प्रोजेक्ट प्रभावित लोगों का सामाजिक प्रभाव आकलन एवं बाजार दर का 4 गुना मुआवजा किसानों का कानूनी हक है यह हक देने के बजाय सरकार नए-नए दांव पर चलकर किसानों को उजाड़ने का काम कर रही है। पंचायत को किसान सभा के उपाध्यक्ष ब्रहम पाल सूबेदार, सीटू के अध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा, पूनम देवी, सीपीआईएम जिला सचिव मदन प्रसाद, भरत डेंजर, महासचिव हरेंद्र खारी सचिव संदीप भाटी संयोजक वीर सिंह नागर सह संयोजक वीर सिंह इंजीनियर किसान सभा के अध्यक्ष नरेंद्र भाटी अजब सिंह नागर अजय पाल भाटी महेंद्र सिंह सैनी रामपाल सिंह भाटी प्रधान नवाब सिंह ने संबोधित किया