नोएडा, श्रमिकों के विभिन्न मुद्दों/ मांगों को लेकर सीटू, एचएमएस, इंटक, एटक, टीयूसीआई, यूटीएलएफ, बीएलयू, भारतीय श्रम सभा, नोएडा कामगार संघ, श्रमिक वेलफेयर एसोसिएशन, यूटीयूसी, टीयूसीसी, ऐक्टू, एचएमकेपी आदि ट्रेड यूनियन/ मजदूर संगठनों व श्रमिक प्रतिनिधियों ने गुरुवार 25 मार्च 2021 को श्रम कार्यालय सेक्टर- 3, नोएडा पर जोरदार प्रदर्शन कर केंद्र व प्रदेश सरकार को संबोधित ज्ञापन उप श्रम आयुक्त श्री पी के सिंह को दिया। दिए गए ज्ञापन में मांग किया गया है कि रोजगार पाने के अधिकार को मौलिक अधिकार घोषित किया जाए, चार लेबर कोड़ व नई शिक्षा नीति रद्द करने, भगत सिंह शहरी रोजगार गारंटी कानून बनाने, बेरोजगारों को ₹5000 बेरोजगारी भत्ता देने, ₹21000 मासिक न्यूनतम वेतन घोषित करने, प्राधिकरण, नगर निगम, नगर पालिका व अन्य सरकारी विभाग एवं निजी क्षेत्र में कार्यरत कॉन्टैक्ट, ठेका श्रमिकों और आशा, आंगनवाड़ी अन्य स्कीम वर्कर्स को नियमित कर न्यूनतम वेतन व सामाजिक सुरक्षा दिए जाने व खाली पड़े सरकारी पदों पर तत्काल भर्ती करने, ओला, उबर, स्विगी जमेटो जैसे ऑनलाइन काम करने वाले कामगारों के लिए अलग से कानून बनाने और इसी तरह घरेलू कामगारों को सामाजिक सुरक्षा के लिए कानून बनाने, स्कूल/ कॉलेज व यूनिवर्सिटियों में फीस के नाम पर हो रही लूट को बंद कराने, भवन निर्माण मजदूरों का पंजीकरण व योजनाओं का लाभ देने, पथ विक्रेताओं का उत्पीड़न बंद कराकर कानून के अनुसार शहर में पर्याप्त सुरक्षित स्वच्छ वेंडिंग जॉन बनाकर जगह देने, नोएडा श्रम न्यायालय व श्रम कार्यालय में अधिकारियों/ कर्मचारियों की बढ़ोतरी कर श्रमिकों की लंबित समस्याओं/ मांगो का समाधान कराने की आदि मांग की गई है।
प्रदर्शन को श्रमिक नेता आरपी सिंह चौहान, रामसागर, संतोष तिवारी, मोहम्मद नईम,उदय चंद्र झा, गंगेश्वर दत्त शर्मा, राम नरेश यादव, जितेंद्र कुमार, योगेंद्र चौहान, नीरज चिकारा, ए के पचौरी, प्रेम सिंह, ओमेंद्र बैसला, राहुल, रितेश झा, विनोद कुमार, पूनम देवी, इशरत जहां, गुड़िया, भरत डेंजर, शेर सिंह, राम स्वारथ, मदन प्रसाद आदि ने संबोधित किया।