जिलाधिकारी के निर्देश पर जनपद का खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग एक्शन में
गौतम बुद्ध नगर जनपद वासियों को होली के पर्व पर शुद्ध खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शासन एवं जिलाधिकारी के निर्देश पर जनपद का खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग एक्शन में दिखाई दिया विभागीय अधिकारियों के द्वारा चलाया गया सघन चेकिंग अभियान कई स्थानों पर छापेमारी खाद्य सामग्रियों के लिए गए नमूने आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उत्तर प्रदेश के आदेशों के क्रम में जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर सुहास एल वाई के निर्देश पर होली के पर्व के दृष्टिगत आम जनमानस को शुद्ध खाद्य पदार्थों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा अभियान चलाया गया । चलाए गए अभियान के तहत आर पी गुप्ता खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा मैंसस॔ बंसल इंटरप्राइजेज जेवर का निरीक्षण कर कचरी एवं नमकीन का नमूना, खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रीति द्वारा राजधानी बेकरी, मेन मार्केट जेवर से मैदा का नमूना लेकर 548 किलो मैदा को उपयुक्त ना पाए जाने पर सीज किया गया । रामनरेश खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा मैसर्स एसी स्टोर थोरा, जेवर से सरसों के तेल का नमूना जांच के लिए संग्रहित किया गया। अन्य टीम द्वारा ईकोटेक ग्रेटर नोएडा स्थित मिल्क बास्केट के वेयरहाउस से बेसन पापड़ का नमूना एस के सिंह द्वारा एवं झक्कास ब्रांड पापड़ का नमूना शमशुन नेहा खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा लिया गया । इसके अतिरिक्त गौर सिटी स्थित वन शॉप मार्ट से बेसन का नमूना रेनू सिंह एवं गायत्री मार्केट से पनीर का नमूना शमशुन नेहा द्वारा संग्रहित किया गया। इन नमूनों को जांच के लिए खाद्य प्रयोगशाला लखनऊ को प्रेषित किया गया है। जांच आख्या प्राप्त होने पर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जाएगी। जिला अभिहित अधिकारी संजय शर्मा ने जानकारी देते बताया है कि जिलाधिकारी के निर्देश पर होली के पर्व के दृष्टिगत जनपद में खाद्य पदार्थों की चेकिंग के लिए सघन अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह अभियान आगे भी इसी प्रकार जारी रहेगा।