बदायूं- रिसौली मे महाशिवरात्रि के पर्व पर भक्तों ने सिद्ध पीठ इंद्र मुनि महाराज के दरबार में और मोनी बाबा के मंदिर पर भक्तों ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ भगवान शिव का जलाभिषेक किया हजारों की संख्या में प्रातः काल से ही मंदिरों में भीड़ शुरू हो गई और शाम तक मनोकामना पूर्ति के लिए श्रद्धालुओं के द्वारा जल अभिषेक किया गया ऐसी मानता है कि इंद्र मुनि महाराज के दरबार में जो भी भक्त अपनी मनोकामना हेतु आता है उसकी मनोकामना पूरी होती है इसलिए रिसौली में भक्तों की संख्या ज्यादा रहती है प्रतिदिन इस स्थान पर श्रद्धालु आते रहते हैं यहां से आज तक कोई खाली नहीं गया है ऐसी मान्यता है वही मोनी बाबा स्थान काफी महत्व है नंदा देवी और सती माता का भी मंदिर रिसौली की पहचान है भक्तों का भला होता है दूर-दूर से श्रद्धालु आकर अपनी अरदास लगाते हैं और उनकी मनोकामना भी पूरी होती है मोनी बाबा मंदिर के स्थान पर शिव तेरस का आयोजन किया जाता है जिसमें काफी संख्या में दूरदराज से आम जनमानस शिव तेरस का आनंद लेने के लिए आते हैं सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से रिसौली पुलिस चौकी प्रभारी देवेंद्र सिंह चौकी स्टॉप और मेल कमेटी उपस्थित रही