प्रकाश सैनी/डेहरा जोहड़ी गुहाला जी हाँ आप सही पढ़ रहे हैं नीमकाथाना पंचायत समिति के गाँव डेहरा जोहड़ी में धुडा राम जी ने अपनी लाडली की बंदोरी घोड़ी पर बैठा कर निकली । इस बात की जानकारी प्रकाश चंद सैनी ने दी । उन्होंने बताया कि चचेरी बहन की बनोरी घोड़ी पर बैठा कर निकाली गई और इस बात का संदेश दिया कि बेटियां भी बेटों से कम नहीं , सरकार *बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान* चलाकर बेटियों के सशक्तिकरण की बात करती है तथा आम समाज में बेटों को घोड़ी पर बैठाया जाता है परंतु उन्होंने अपनी बहन को लड़कों से कम नही आँका और उसकी बंदोरी भी घोड़ी बाजा से ही निकली। इस दौरान उन्होंने बताया कि कोविड19 का भी ध्यान रखा और समाज मे बेटियों को भी बेटों की बराबर समानता का हक मिले इस बात का संदेश दिया । इस मौके पर अनेक ग्रामीण , रिस्तेदार भी मौजूद रहे। तथा सभी ने धुडा राम जी के इस तरह के बेटी प्रोत्साहन की जमकर सराहना की।