नोएडा: आज आम आदमी पार्टी गौतमबुद्ध नगर के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने शहीदी दिवस के अवसर पर पार्टी कार्यालय सेक्टर 18 नोएडा में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया जहाँ पर सभी ने भारत के तीनों शहीद सपूत भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की और अपने-अपने विचार रखे।
जिलाध्यक्ष भूपेंद्र जादौन ने गोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि भगत सिंह राजगुरु और सुखदेव भारत के सच्चे सपूत थे जिन्होंने अपनी देशभक्ति व देश प्रेम को अपने प्राणों से ज्यादा महत्व दिया और मातृभूमि के लिए 23 मार्च 1931 को प्राण न्योछावर कर दिए ।अपने प्राणों को हंसते-हंसते न्योछावर करने वाले तीनों वीर सपूतो का शहीद दिवस न केवल देश के प्रति सम्मान और हिंदुस्तानी होने का गौरव प्रदान करता है बल्कि वीर सपूतों के बलिदान को भीगे मन से श्रद्धांजलि देता है.
उन्होंनेआगे कहा कि शहीदे आज़म भगत सिंह का गौतमबुद्ध नगर से पुराना संबंध रहा है उनके नाम पर नलगढ़ा सेक्टर 145 नोएडा में संग्रहालय बनना चाहिए और उनकी स्मृति में प्रस्तावित पार्क को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करना चाहिए
जिला महासचिव व पार्टी प्रवक्ता संजीव निगम ने अपने विचार रखते हुए कहा कि आदमी को मारा जा सकता है लेकिन उनके विचारों को नही।बड़े साम्राज्य का पतन हो जाता है लेकिन विचार हमेशा जीवित रहते है। इस अवसर पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालो में जिला उपाध्यक्ष समयवीर सिंह, चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डॉ बी पी सिंह, राजेन्द्र तोमर, तरुण तंवर, राजीव कुमार,सुमित सोनी, मनोज अग्रवाल प्रवीन धीमान मौजूद रहे