उझानी: शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में चल रहे प्रखर बाल संस्कारशाला के कैंप कार्यालय पर चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव मनाया। शिक्षकों और बच्चों ने शहीदों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। देशभक्ति गीतों की गूंज रही।
गायत्री परिवार के संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि चौरी चौरा कांड में देश के शहीदों, देशभक्तों और क्रांतिकारियों ने ब्रिटिश सरकार को जड़ से हिला कर रख दिया। आजादी के क्रांतिवीरों ने देश की स्वाधीनता को नई दिशा दी। भारत की एकता और अखंडता का सिंहनाद फूंका।
निर्मल गंगा जन अभियान के सुखपाल शर्मा ने कहा कि राष्ट्र सेवा में समर्पित देश की महान विभूतियां युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं। युवा अपने कत्र्तव्यों और अधिकारों को पहिचानें। राष्ट्र के लिए उपयोगी सिद्ध हों।
शक्तिपीठ के परिब्राजक सचिन देव ने कहा कि आजादी के शहीदों के बलिदान और देश प्रेम को भुलाया नहीं जा सकता।
बालिका नेहा, दीप्ति, कल्पना, आयुषी, रोशनी, अद्भुत, कशिश, पलक, रौनक, भूमि, कनक, आकांक्षा आदि ने देशभक्तों के चित्र पर पुष्पार्चन कर देशभक्ति गीतों की शानदार प्रस्तुति दी। संचालन मृत्युंजय शर्मा ने किया।
इस मौके पर रीना शर्मा, आरती शर्मा, सौम्या, हेमंत, भवेश, पवन आदि मौजूद रहे।