गोविंद राणा बदायूं- राष्ट्रीय सेवा योजना गोविंद बल्लभ पंत महाविद्यालय कछला के बैनर तले तृतीय दिवस में कछला नगर के बस्तियों में जाकर सफाई कर स्वच्छता का संदेश इकाइयों द्वारा दिया गया वार्ड नंबर 1, 4, व 8, को तीनों इकाइयों के द्वारा स्वयंसेवक और स्वयं सेविकाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जनजागृति के माध्यम से सफाई अभियान को गति मिल सकती है हम सभी का प्रथम कर्तव्य स्वच्छता की ओर विशेष ध्यान देना और जीवन में निरोग यता अपनाना ही है निरोगी जीवन सदैव प्रसंता ओं का संदेश देता है कॉलेज के लेक्चर थिएटर में शिविरा थीयों को एक कैरियर ओरिए टेशन का प्रोग्राम डॉ जितेंद्र नाथ मिश्रा ने कराया छात्र और छात्राओं के जीवन में परोपकार सेवा भाव राष्ट्रीय विचारधारा आत्मविश्वास शिक्षा को महत्व आदि बिंदुओं पर डॉ उपासना वशिष्ठ श्रीमती नीरू शर्मा ने प्रकाश डालते हुए शिविर में प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया डॉक्टर फैजान अहमद प्राचार्य, विशाल दुबे कमलेश कुमार सतीश उपाध्याय दिनेश कुमार शिशुपाल ज्ञानेंद्र सिंह सत्य प्रकाश सहित सहित अन्य का सहयोग रहा