लखनऊ : आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह घरेलू रसोई गैस सिलिंडर की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर शुक्रवार को मोदी सरकार के खिलाफ जमकर बरसे। कहा, 'पूंजीपतियों की सरकार' देश की जनता पर अत्याचार कर रही है।
सभाजीत सिंह ने मोदी सरकार को चंद कारपोरेट घरानों के हाथों की कठपुतली बताया। बोले, इस सरकार को आम जनता की पीड़ा से कोई सरोकार नहीं है। सत्ता में आने से पहले मोदी जी और उनके नेता महंगाई का रोना रोते थे, मगर सत्ता में आने के बाद अब वो देश की जनता को रुला रहे हैं। जनता महंगाई से त्राहि-त्राहि कर रही है, लेकिन सरकार उन्हें राहत देने की जगह लगातार उनकी कमाई की पाई-पाई को वसूलने के नित नए उपाय कर रही है। घरेलू रसोई गैस सिलिंडर की कीमत में 25 रुपये की बढ़ोतरी करके सरकार ने फिर एक बार यही साबित किया है। हद तो यह है कि अति गरीब आबादी को ध्यान में रखकर लाए गए 5 किलो वाले छोटू सिलिंडर के दाम में भी 9 रुपये का इजाफा किया गया है। सरकार के इस कदम से आम आदमी की रसोई का बजट गड़बड़ाएगा। सभाजीत सिंह ने कहा कि जिस महंगाई के मुद्दे को आधार बनाकर यह सरकार सत्ता में आई थी, आज वह उसी को भूल चुकी है। महंगाई का विरोध करके जनता का वोट लेकर इस सरकार ने देशवासियों के साथ छल करने का काम किया है। सभाजीत सिंह ने बीते एक सप्ताह के दौरान दाल की फुटकर कीमतों में 8 रुपये की बढ़ोतरी का जिक्र करते हुए खाद्य पदार्थों की कीमतों पर नियंत्रण की मांग की। बोले, लगातार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण महंगाई अनियंत्रित होती जा रही है। अब घरेलू रसोई गैस सिलिंडर में की मूल्य वृद्धि परेशानी और बढ़ाएगी। महंगाई के कारण गरीब आबादी का हाल बद से बदतर हुआ जा रहा है। मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए रसोई का बजट संभालना मुश्किल हो गया है। आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा घरेलू रसोई गैस सिलिंडर की कीमतों में की गई बढ़ोतरी का विरोध करती है। हम सड़क से लेकर सदन तक सरकार की इस निर्दयता के खिलाफ आवाज उठाएंगे और बढ़ी हुई कीमतें वापस लेने का दबाव बनाएंगे।