अग्नि कांड में पीड़ितों की मदद में आगे आये सपा नेता वारिस अली अंसारी tap news india

जनपद लखीमपुर खीरी के थाना हैदराबाद क्षेत्र के गांव जियनपुर में बीते रविवार को  अचानक लगी आग से दो घर जलकर राख में तब्दील हो गए इस घटना में बकरी भैंस और बहुत सा सामान जलकर राख हो गया इस घटना में तीन बकरियाँ तो तुरंत जलकर मर गई और भैंस गंभीर रूप से झुलस  गई।
          यह घटना बीते रविवार की रात की है ग्राम पंचायत लन्दनपुर  ग्रट के गांव जियनपुर निवासी दाताराम पुत्र शंकरलाल के घर पर अचानक आग लग गई जब तक घरवाले कुछ समझ पाते तब तक आग ने बहुत ही विकराल रूप धारण कर लिया इसमें इनकी तीन बकरियों की जलकर मौत हो गई तथा एक भैंस बुरी तरह से जलकर गंभीर रूप से झुलस गई इसके बाद में आग ने पड़ोसी जनता देवी का घर अपनी चपेट में ले लिया किसी तरह गांव वालों की मदद से आग पर काबू पाया गया। इस अग्निकांड में दसों हजारों का नुकसान हुआ इसकी सूचना समाजवादी पार्टी निवर्तमान नगर अध्यक्ष वाह ह्यूमन वेलफेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं समाजसेवी वारिस अली अंसारी को पता चला तो उन्होंने  मौके पर पहुंचकर  मौके का मुआयना किया एवं  परिवार वालों को  नकद धनराशि  एवं  उनके  खाने पीने की व्यवस्था यानी राशन पानी  का  प्रबंध किया । इस मौके पर  सोमचंद प्रजापति, श्याम बिहारी वर्मा , विकास वर्मा दाता राम , सुभाष , रामभरोसे भार्गव , तुलसी राम वर्मा , ज्वालाप्रसाद वर्मा , कमलेश कश्यप, गोकरन गौतम और गाँव के बहुत से लोग उपस्थित रहे।