महानगर काँग्रेस कमेटी नोयडा की मासिक बैठक आयोजित tap news india

महानगर काँग्रेस कमेटी नोयडा की मासिक बैठक आज पार्टी कार्यालय सैक्टर 10 में सम्पन्न हुई। प्रवक्ता पवन शर्मा ने बताया कि आज की बैठक में मुख्यातिथि के रूप में प्रदेश महासचिव विदित चौधरी सम्मलित हुए। बैठक की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष शहाबुदीन द्वारा की गई। आज की बैठक में पिछले दिनों 5 जनवरी से लेकर 25 जनवरी तक चले संगठन सृजन अभियान के बारे में चर्चा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष शहाबुदीन ने बताया कि संगठन सृजन अभियान के तहत सभी 9 ब्लॉक अध्यक्षों ने अपनी अपनी कमेटी को तैयार किया है तथा अपने क्षेत्र में आने वाले गांव व सैक्टरों के अध्यक्ष भी मनोनीत किए हैं। अभी तक 105 सैक्टर एवं गांव अध्यक्ष मनोनीत किये गये हैं। सभी सैक्टर अध्यक्षों द्वारा अपनी कार्यकारिणी का गठन करने आवस्यक है। महासचिव व प्रभारी विदित चौधरी ने सभी सैक्टर अध्यक्षों से आव्हान किया कि हर बूथ पर काँग्रेस के कार्यकर्ता की उपस्थिति आवश्यक है। सभी सैक्टर अध्यक्ष अपनी कार्यकारिणी की सूची निकट समय मे जमा करवा कर सभी के साथ परिचय करवाएं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आव्हान किया कि सभी पदाधिकारी अपने अपने गाँव एवं सैक्टर के बूथ को मजबूत करने का काम करें। एआईसीसी दिनेश अवाना ने बताया कि आज जनता भाजपा से निराश हो चुकी है तथा काँग्रेस की और देख रहे है। आज प्रदेश में अब काँग्रेस ही विकल्प बचा है।लगभग 30 सालों से उत्तरप्रदेश में जनता ने काँग्रेस को मौका नहीं दिया है लेकिन अब जनता काँग्रेस को मौका देना चाहती है। सभी जी जान से जनता के साथ जुड़ जाएं। आज की बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों में प्रदेश महासचिव विदित चौधरी,
अध्य्क्ष शहाबुद्दीन, एआइसीसी
दिनेश अवाना, संगठन प्रभारी
ललित आबान, उपाध्यक्ष राजकुमार भारती, महासचिव अशोक शर्मा, जितेंद्र अंबावता, हरेंद्र शर्मा, एस एस सिसोदिया सीमा , मधुराज ,सलोनी ,दया शंकर पांडे ,वीरो देवी ,रिजवान चौधरी ,कुशल पाल बघेल ,सत्येंद्र शर्मा, महिला अध्यक्ष उषा शर्मा, सोनू खारी लियाकत चौधरी, सैयद मजहर हुसैन,
जावेद खान ,अशरफ खान, पूजा गुप्ता ,आरिफ सैफी ,नेहा सिंह, अनवर, सलमान खान, जितेंद्र शर्मा, नौशाद, सुनील कनौजिया ,बालक राम ,हरि ओम प्रजापति सोभी यादव, परवेज राजीव शर्मा, राजीव शर्मा ,मुस्तकीम ,नीरज शर्मा ,नीरज दीक्षित, रामबाबू ,राजीव शर्मा ,जोगिंदर अवाना सहित दर्ज़नो कार्यकर्ता उपस्थित रह