नोएड़ा-अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य दिनेश अवाना ने आज सैक्टर 93 स्थित अपने काँग्रेस कार्यलय में एनएसयूआई के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष राजकुमार मोनू, महानगर कांग्रेस कमेटी नोएडा पिछड़ा प्रकोष्ठ के नवनियुक्त अध्यक्ष हरीश यादव एवं महानगर कांग्रेस कमेटी नोएडा अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के नवनियुक्त अध्यक्ष पंकज कुमार का स्वागत किया गया। इस अवसर पर इन तीनों अध्यक्षों को मनोनीत किए जाने पर हर्ष उल्लास के साथ माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर सम्मान किया। एआईसीसी सदस्य दिनेश अवाना ने कहा कि तीनों अध्यक्षों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उम्मीद करता हूं कि आप लोग जिला व शहर में काँग्रेस पार्टी को मजबूत करने का कार्य करेंगे एवं काँग्रेस की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करते हुए लोगों को जोड़ेंगे। प्रियंका गांधी का लक्ष्य है कि 2022 तक उत्तरप्रदेश में काँग्रेस अन्य राजनीतिक दलों को हराकर अपनी सरकार बनाने दावा मजबूत करे। महानगर अध्यक्ष शहाबुद्दीन ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जिस तरह से इन तीनों युवाओं को नोएडा जैसे शहर की जिम्मेदारी दी गई है कि तो मैं आशा करता हूँ कि क्षेत्र के छात्र युवा, पिछड़ा, दलित शोषित वंचित सभी वर्गों को एक साथ लेकर कांग्रेस पार्टी को मजबूती प्रदान करने का कार्य करेंगे। आज के स्वागत कार्यक्रम में महानगर अध्यक्ष शहाबुद्दीन, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सदस्य दिनेश अवाना, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सदस्य राजकुमार भारती,एनएसयूआई जिला अध्यक्ष राज कुमार मोनू, ओबीसी नोएडा अध्यक्ष हरीश यादव ,अनुसूचित जाति विभाग अध्यक्ष नोएडा पंकज कुमार, जिला चेयरमैन दानिश सैफी, एनएसयूआई के नेता शादाब आलम, महानगर सचिव नरेंद्र भाटी, राम गुप्ता, गौरव आधना, सचिन यादव ,अनुज यादव, यशपाल अवाना सहित कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित हुए।