यह बढोत्तरी लगातार सातवीं बार की गई है।जिसमे पिछले दो महीने में रसोई गैस के दामों में 175 रुपये की बढोत्तरी की गई है।इस बार तो सीधे 50 रुपये बढ़ाये गए है ईसके अलावा पेट्रोल के दामों में भी लगातार बढोत्तरी की गई है जिसके तहत अब मुम्बई में सबसे ज्यादा पेट्रोल के दाम 95₹व डीजल , उत्तर प्रदेश में डीजल 79.72₹के पार पहुंच चुके है ।
इस पर श्रमिक नेता रामजी पांडे ने कहा कि ऐसा लगता है कि अब केंद्र की मोदी सरकार आम आदमी की प्रति बिल्कुल असंवेदनशील हो चुकी नही तो क्या कारण है कि जब कच्चे तेल की कीमत आधी कीमत पर है तो देश मे दोगुने रेट पर बिक रहा है और सरकार चुप है