चेन्नई.तमिल फिल्मों के दिग्गज एक्टर और मक्कल निधि मइयम पार्टी के चीफ कमल हासन ने सुपरस्टार रजनीकांत से मुलाकात की। रजनीकांत के राजनीति में न उतरने का ऐलान करने के बाद यह पहला मौका है, जब हासन उनसे मिलने पहुंचे। हासन की पार्टी इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अभियान की शुरुआत कर चुकी है। ऐसे में उनकी मुलाकात के कई कयास लगाए जा रहे हैं। हालांकि सूत्रों के मुताबिक, उनके बीच पॉलिटिक्स को लेकर कोई बात नहीं हुई।
31 दिसंबर को नई पार्टी का ऐलान करने वाले थे
पिछले साल 3 दिसंबर को रजनीकांत ने कहा था कि वे नई पार्टी बनाएंगे और 2021 का विधानसभा चुनाव भी लड़ेंगे। 31 दिसंबर को नई पार्टी का ऐलान होना था।
29 दिसंबर राजनीति में आने से इनकार किया
रजनीकांत (70) ने पिछले साल 29 दिसंबर को खराब सेहत की वजह से चुनावी राजनीति में नहीं आने का फैसला किया था। उन्होंने तमिल में लिखी एक चिट्ठी जारी कर कहा था कि वे चुनाव में उतरे बिना ही लोगों की बाहर से सेवा करेंगे।
कमल हासन से गठबंधन की बात भी कही थी
इससे पहले रजनीकांत ने कमल हासन के साथ गठबंधन करने की बात कही थी। तब रजनीकांत ने कहा था कि राज्य की जनता के हितों को देखते हुए यदि कमल हासन के साथ गठबंधन करने की स्थिति बनती है, तो वे जरूर एक-दूसरे के साथ आएंगे।