हैरियस कंपनी के श्रमिकों ने सीटू के बैनर तले श्रम कार्यालय पर धरना देकर दिया ज्ञापन-गंगेश्वर दत्त शर्मा।
नोएडा, मैसर्स- हैरियस टैक्नालोजीस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड प्लॉट नंबर- 111 ईकोटेक- 12 ग्रेटर नोएडा, गौतम बुध नगर में कार्यरत श्रमिकों को श्रम कारखाना कानूनों के तहत मिलने वाली विधिक सुविधाएं दिलवाने व अवैध रूप से चल रही ठेकेदारी समाप्त करवाने, ट्रेड यूनियन रंजिश के कारण निलंबित किए गए श्रमिक देवेश कुमार व टुनटुन का निलंबन समाप्त करवाने, ओवरटाइम करवाने में किए जा रहे भेदभाव को समाप्त करवाने आदि मांगो/ समस्याओं को लेकर इंजरिंग उद्योग कामगार यूनियन सीटू के बैनर तले श्रमिकों ने श्रम कार्यालय सेक्टर- 3 नोएडा पर धरना देकर उप श्रम आयुक्त श्री पी.के. सिंह को मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार एवं प्रमुख सचिव श्रम उत्तर प्रदेश सरकार को संबोधित ज्ञापन दिया। धरना को सीटू नेता रामसागर, विनोद कुमार, भरत डेंजर, देवेश कुमार गंगेश्वर दत्त शर्मा आदि ने संबोधित किया।