एडिटर -रामजी पांडे/आज दिनांक 04 जनवरी 2021 को जनपद लखीमपुर खीरी के ग्राम छितौनीया,नगरा सलेमपुर ,फूलपुर , बस्ती दतेली में इस सर्दी को देखते हुए ग्राम पंचायतों की सभी विधवा महिलाओं को समाजवादी पार्टी के नेता व समाजसेवी एवं ह्यूमन वेलफेयर फॉउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष वारिस अली अंसारी ने गर्म कम्बल को वितरित किए।
इस वितरण के दौरान राजबहादुर वर्मा, सुरेन्द्र यादव यादव महासभा के जिला अध्यक्ष, परवेस भारती , जहीरुद्दीन मंसूरी , नन्दकिशोर भार्गव , मूलचंद भार्गव , आसिफ अली अंसारी, वारिस मंसूरी, एवं बहुत से साथी उपस्थित रहे ।