आज दिनांक 01 जनवरी 2021 को जनपद लखीमपुर खीरी के 139 विधानसभा क्षेत्र गोला गोकर्णनाथ के ग्राम पंचायत गोला देहात में इस सर्दी को देखते हुए ग्राम पंचायत की सभी विधवा महिलाओं को समाजवादी पार्टी के नेता व समाजसेवी एवं ह्यूमन वेलफेयर फॉउंडेशन के संस्थापक /अध्यक्ष वारिस अली अंसारी ने गर्म कम्बल को वितरित करके नया साल 2021 मनाया ।
इस वितरण के दौरान सर्वेश गौतम , आसिफ अली अंसारी , मुन्ना अंसारी, वारिस अली मंसूरी , रहीस मंसूरी , बबलू अंसारी , मुकेश गौतम , सरदार टीटू सिंह , राजू भार्गव एवं बहुत से साथी उपस्थित रहे ।