नोएडा :श्रमिक विकास संगठन गौतमबुद्ध नगर ने दिल्ली नोएडा बार्डर पर केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर चार श्रम संहिताओं (लेबर कोड) व तीन कृषि कानूनों को निरस्त करने की मांग की है । जिसमे श्रमिक विकास संगठन के जिलाध्यक्ष व श्रमिक नेता रामजी पांडे ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार सत्ता के अहंकार में आकर कुछ बड़े उद्योगपति को फायदा पहुचाने के लिए निरंतर मजदूरों, किसानों का शोषण कर रही है और मनमाने तरीके से नए नए कानून बनाकर गरीबों को और गरीब और अमीरों को और अमीर बनने का षडयंत्र कर रही है जो कतई बर्दाश्त नही किया जाएगा ।उन्होंने कहा आज पूरे देश के किसान सड़कों पर उतरकर तीनो कृषि कानूनों को निरस्त करने की मांग कर रहे है लेकिन इस मुद्दे पर सरकार का निरन्तर ढुलमुल रवैया ही सामने आ रहा है लेकिन सरकार को यह समझना चाहिए कि किसानों के साथ श्रमिक मजदूर भी कन्धे से कंधा मिला कर साथ खड़े है।
अगर सरकार ने इसी तरह अपनी मनमर्जी जारी रखी तो आने वाले चुनावों में किसान मजदूर दूसरे विकल्प पर ध्यान देने को मजबूर हो जायेगे।सत्ता के सिंहासन पर बैठे नेताओ को यह समझना चाहिए कि इसी जनता ने उनको वहाँ बिठाया है। जो कुर्सी पर बिठालना जनता है वह उतारना भी जानता है