नोएडा, मजदूरों किसानों के मुद्दों/ मांगों को लेकर सीटू द्वारा चलाए जा रहे जन जागरण अभियान के तहत सीटू जिला कमेटी गौतम बुध नगर द्वारा शिव मंदिर बरौला सेक्टर 49, नोएडा पर भवन निर्माण मजदूरों को बीओसी बोर्ड श्रम विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी व पंजीकरण, नवीनीकरण आदि विषयों पर केंम्प का आयोजन किया। केंम्प में निर्माण मजदूरों को संबोधित करते हुए सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने भवन निर्माण बोर्ड में पंजीकृत निर्माण मजदूरों के लिए संचालित योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया और उन्हें अपना पंजीकरण/ नवीनीकरण कराने के लिए प्रेरित किया साथ ही उन्होंने कहा कि बड़ी लड़ाइयां और संघर्षों के बाद बने भवन निर्माण बोर्ड को केंद्र व प्रदेश सरकार वेलफेयर बोर्ड में बदलकर इस कानून को कमजोर करना चाहती है जबकि उपरोक्त बोर्ड द्वारा संचालित योजनाओं में केंद्र व प्रदेश सरकार कोई योगदान नहीं करती है बोर्ड में बिल्डिंग निर्माण के दौरान सेंस के रूप में जो पैसा श्रम विभाग में जमा होता है उसी से यह सभी योजनाएं संचालित होती हैं। सरकार/ श्रम विभाग सही तरीके से योजनाओं को संचालित नहीं करते है तथा मजदूर भी जानकारी के अभाव में योजनाओं के लाभ नहीं ले पाता है इसी के चलते बीओसीबोर्ड के पास मोटी रकम जमा है और सरकार की नजर इस पर ही है उन्होंने कहा कि सरकार ने श्रम कानूनों में मजदूर विरोधी बदलाव कर मजदूरों को गुलामी की तरफ धकेल दिया है और यही हाल कृषि कानून बनाकर किसानों को कारपोरेट जगत का गुलाम बनाने का काम किया है और अब भवन निर्माण बोर्ड के कानून में मजदूर विरोधी बदलाव करने की प्रक्रिया चल रही है उन्होंने कहा कि हमें संगठित होकर अपने हक अधिकारों को बचाने के लिए आगे आने की जरूरत है इसी मकसद से सीटू द्वारा 2 सप्ताह का जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है जिस का समापन 9 फरवरी 2021 को जिलाधिकारी कार्यालय सूरजपुर ग्रेटर नोएडा पर विशाल प्रदर्शन के माध्यम से केंद्र और प्रदेश सरकार को ज्ञापन दिए जाने के साथ होगा।
केंम्प में यूनियन द्वारा बनवाए गए पंजीकरण कार्ड व नवीनीकरण की सिल्प वितरित की गई और दर्जनों मजदूरों के पंजीकरण फार्म भरे गए।
केंम्प का संचालन भवन निर्माण मजदूर यूनियन सीटू के महामंत्री राम स्वारथ ने किया। केंम्प में सीटू नेता पूनम देवी, भरत डेंजर, मदन प्रसाद, पिंकी, रेखा, प्रभावती दास आदि ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए और 9 फरवरी 2021 को भारी संख्या में डीएम कार्यालय पर होने वाले प्रदर्शन में शामिल होने की अपील मजदूरों से किया।