आध्यात्मिक जीवन का आधार है राम का नाम - रवि जी

 बदायूं- बिल्सी क्षेत्र के गांव रिसौली में हनुमान चालीसा की वर्षगांठ पर सिद्ध पीठ श्री इंद्र मुनि महाराज के स्थान पर हनुमान चालीसा के 1 वर्ष पूर्ण होने पर सुंदरकांड का पाठ आयोजित किया गया श्री राम कथा वाचक रवि जी महाराज के द्वारा सुंदरकांड का बहुत ही सुंदर वर्णन किया भगवान श्री राम का नाम ही आध्यात्मिक जीवन का आधार है संकट मोचन महावीर ने प्रभु श्री राम का नाम जप कर संसार के बड़े से बड़े और विचित्र कार्य कर दिखाएं भगवान श्री राम का जो नाम जपते हैं उनका हनुमान सदैव सहयोग करते हैं भगवान श्री राम मंदिर निर्माण हेतु हम सभी को भी अपने अपने धन से कुछ ना कुछ मंदिर निर्माण में सहयोग करना चाहिए हम सब के आराध्य भगवान श्री राम अपने भक्तों की सदैव पुकार सुनते हैं  हमेशा राम का नाम लेकर हनुमान ने समुंदर पार कर माता सीता का पता लगाया और लंका में आग लगाकर भगवान श्री राम की शक्ति का भी प्रदर्शन किया बुद्धि विवेक और कुटल राजनीतिक हनुमान ने बुद्धि विवेक से रावण को यह सोचने पर मजबूर कर दिया कि भगवान श्री राम के दल में एक एक छोटा सा वानर इतना ताकतवर है तो भगवान श्रीराम कितने ताकतवर होंगे इसलिए भगवान राम का नाम ही इस कलयुग में जीवन पार करने का बहुत ही अच्छा उपाय है इस शुभ अवसर पर श्यामबेस  सिसोदिया, अमरपाल सिंह, अतुल शर्मा, गोविंद राणा मुकेश शाक्य जितेंद्र शाक्य कुलदीप कश्यप धर्मेंद्र सिसोदिया योगेश बजाज ओमवीर सिंह ठाकुर प्रदीप सिंह महेश सिंह गोपाल शर्मा आकाशदीप रंजीत सिंह उर्वेश, सिद्ध पीठ के महंत सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे