कोंच(जालौन)- विकास खण्ड के ग्राम बिरगुबा बुजुर्ग में आयोजित रामलीला का शुभारंभ बरिष्ठ समाज सेबी शरद निरंजन बिरगुबा के द्वारा फीता काट कर किया। ग्राम बिरगुबा बुजुर्ग में बीते 20 वर्षो से मकर संक्रांति पर होती चली आ रही है रामलीला जो गांव के कमेटी माँ शारदा रामलीला समिति के तत्वाधान में आयोजित की जाती है उद्घाटन के मौके पर श्री निरंजन ने कहा कि भगवान राम भारतीय संस्कृति के आदर्श हैं, उनका पूरा जीवन ही मानव को संयमित जीवन जीने की शिक्षा देता है भगवान राम को सच्चा समाजवादी निरुपित करते हुये कहा यदि हमने उनके किसी एक गुण को भी आत्मसात् कर पाया तो न केवल रामलीला का आयोजन सार्थक हो जायेगा, अपितु व्यक्ति का जीवन भी सफल हो जायेगा। रामलीला में रामजन्म लीला का सुंदर मंचन किया गया जिसमें राम की भूमिका प्रेम प्रकाश भरत कमलेश लक्ष्मण ऋषिकेश शत्रुघन पंकज ने निभाई रामलीला में श्रेष्ठ कलाकारों ने अपने अभिनय की छटा बिखेरी और लोगों को भगवान की लीलाओं का रसास्वादन कराया समिति के अध्यक्ष बृजेश कुमार उपाध्यक्ष विक्रम सिंह रबिन्द्र पटेल लौना आदित्य मिश्रा शैतान सिंह नातीराजा अशोक विक्रम कुशवाहा,उधम यादव रामू कुशवाहा ,बॉबी पटेल, यशपाल पटेल ,अवध किशोर, उपेंद्र पटेल आदि मौजूद रहे है
रिपोर्ट
इंजी० असद अहमद