दीपक तिवारी /नई दिल्ली संसद का बजट सत्र 29 जनवरी से शुरू होने वाला है, जो 15 फरवरी तक चलेगा। सत्र से पहले ही लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने संसद की कैंटीन के खाने पर मिलने वाले सब्सिडी को पूरी तरह से खत्म करने का फैसला लिया है। साथ ही नई लिस्ट भी जारी कर दी है।
नई दरों के मुताबिक, संसद में शाकाहारी थाली 100 रुपये में और नॉनवेज थाली 700 रुपये में मिलेगी। बता दें कि संसद में सब्सिडी खत्म करने की मांग पहले भी उठती आ रही थी। नई दरों वाला थाली की बात करें तो संसद की कैंटीन में अब सबसे सस्ती रोटी ही रह गई है। रोटी की कीमत मात्र तीन रुपये है।
आइए संसद की कैंटीन की नई दरों पर नजर डालते हैं....!
खाने का आइटम कीमत (रुपये में)
आलू बोंडा (एक पीस) 10
उबली हुई सब्जी 50
ब्रेड पकौड़ा 10
रोटी (एक पीस) 03
चिकन बिरयानी 100
चिकन करी (दो पीस) 75
चिकन कटलेट (दो पीस) 100
चिकन फ्राई (दो पीस) 100
दही 10
दही भात, अचार के साथ 40
दाल तड़का 20
डोसा मसाला 50
सादा डोसा 30
अंडा करी (दो अंडे) 30
फिंगर चिप्स 50
मछली और चिप्स 110
चटनी के साथ इडली (दो पीस) 20
सांवर, चटनी के साथ इडली 25
कढ़ी पकौड़ा 30
केसरी भात 30
अचार के साथ खिचड़ी 50
लेमन राइस 30
मसाला दाल बड़ा (दो पीस) 30
मेदू बड़ा (दो पीस) 30
मटन बिरयानी 150
मटन करी (दो पीस) 125
मटन कटलेट (दो पीस) 150
ऑमलेट मसाला (दो अंडे) 25
ऑमलेट सादा 20
सब्जी पकौड़ा (6 पीस) 50
पनीक कड़ाई 60
पनीर मटर 60
पोहा 20
पोंगल 50
चावल की खीर 30
सेवई खीर 30
टमाटर भात 50
उपमा 25
उत्तपम 40
ताजा जूस 60
लंच नॉनवेज बफे 700
लंच वेज वफे 500
सब्जी थाली 100
सूप 25
समोसा 10
सौंठ के साथ कचौरी 15
पनीर पकौड़ा (4 पीस) 50
तंदूरी रोटी 05
मिनी थाली वेज 50
सब्जी (वेज करी) 20
सूखी सब्जी 35
रोस्टेड पापड़ 05
सलाद ग्रीन 25
उबले चावल 20
वेजिटेबल बिरयानी 50
वेजिटेबल कटलेट (दो पीस) 20
पांच मसाला पूरी, सब्जी, प्याज 50