सवाई माधोपुर/ गंगापुर सिटी @ रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा।किसान आन्दोलन के समर्थन में सोमवार 21 दिसंबर 2020 को गंगापुर सिटी उपखण्ड पर आयोजित होने वाली किसान सभा को लेकर विधायक रामकेश मीना ने रविवार को अपनी ओर से पूरी ताकत झोंकते हुए अधिक से अधिक गांवों एवं ढाणियों में पंहुच कर हजारों लोगों से जनसंपर्क किया। इस दौरान वह गांव के लोगों से रूबरू हुए और पीले चावल बांटकर उन्हें किसान सभा का न्योता दिया। रविवार को मीणा ने गंगापुर विधानसभा क्षेत्र के हिंगोटिया, सलारपुर, सलेमपुर, उमरी, बूचौलाई, टोंटोलाई, बाढ रामसर, हीरापुर, नारायणपुर, कोटड़ी, जैतपुर, मुराड़ा, मीनापाड़ा, तलावड़ा, कुनकटा कलां, मच्छीपुरा, अमरगढ़ चौकी, नौगांव, बामन बड़ौदा, बाढकलां, कांकर रेती, विदरख्यां, अरनियां आदि दर्जनों गांवों में जाकर जनसम्पर्क किया, सभाऐं की एवं किसानों को पीले चावल बांटकर अधिक से अधिक संख्या में गंगापुर सिटी मे होने वाली किसान सभा में आने के लिए अनुरोध किया।
विधानसभा क्षेत्र गंगापुर सिटी में दिनांक 21 दिसम्बर को होने वाली किसान सभा को सफल बनाने को लेकर विधायक रामकेश मीना द्वारा पिछले 1 सप्ताह से लगातार जनसम्पर्क किया जा रहा है। जिससे किसान बन्धुओं में किसान सभा को लेकर काफी उत्साह है। पिछले 25 दिनों से दिल्ली में कंपकपाती सर्दी में आन्दोलन कर रहे किसानों के समर्थन में गंगापुर सिटी उपखण्ड क्षेत्र के किसान भी शान्तिपूर्ण धरना प्रदर्शन के माध्यम से कृषि बिलों के विरोध में किसान आन्दोलन का समर्थन करेंगे।