कलयुग में भगवान का स्मरण करने मात्र से ही मोक्ष मिल जाता है tap news india
सवाईमाधोपुर@ रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। भगवान का किर्तन करलो,ओर भव सागर से पार हो जाओ, क्योंकि कलयुग में सबकुछ बुरा ही बुरा है, लेकिन कोई अगर अच्छी चीज है, तो वह है हरि नाम। कलयुग में केवल हरि कीर्तन करने से, भगवान का स्मरण करने मात्र से ही मोक्ष प्राप्ति के द्वार खुल जाते हैं। यह बात परम श्रद्धेय श्री अशोक आचार्य जी महाराज ने भागवत कथा प्रवचन में कही। अशोक आचार्य जी महाराज मंगलवार को मलारना चौड़ कस्बें में स्थित श्री राधा गोविंद देव मंदिर (गढ़ स्थित) में चल रही भागवत कथा में अतिम दिवस श्रोताओं के बीच बोल रहे थे। मलारना डूंगर उपखंड क्षेत्र के मलारना चौड़ कस्बे में गढ़ के अन्दर स्थित श्री राधा गोविंद देव मंदिर में श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है। विशेषकर यहां कथा श्रवण के लिए महिलाओं की अधिक तादाद दिखाई पड़ रही है। जे.पी. टेंट हाउस परिवार के तत्वाधान में आयोजित भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह में भागवत मर्मज्ञ पंडित अशोकाचार्य जी महाराज (जाखोदा वाले ) द्वारा श्रद्धालुओं को भागवत कथा रूपी रस का श्रवण पान कराया जा रहा है। दोपहर 12 बजे से सायं काल 4 के बीच आयोजित संगीतमय भागवत कथा में बाल- वृद्ध, पुरुष और महिलाएं सभी भारी संख्या में भाग ले रहे हैं। मंगलवार को भागवत आचार्य ने सुदामा चरित्र, सुखदेव पूजन से लेकर व्यास पूजन तक के प्रसंगों पर गहराई से प्रकाश डाला और संगीत मय भागवत कथा के दौरान श्रद्धालुओं को सुमधुर भजन सुनाकर मंत्र मुग्ध होने पर मजबूर कर दिया। आयोजन समिति से जुड़े अशोक कुमार गौतम ने बताया कि 23 दिसंबर से अनवरत जारी भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह की पूर्णाहुति 30 दिसंबर को हवन- यज्ञादि कार्यक्रम के साथ विधिवत रूप से होगी।