पार्टी कार्यालय सैक्टर 18 पर जिलाध्यक्ष भूपेंद्र जादौन, महानगर अध्यक्ष एडवोकेट प्रशान्त रावत एवं दिलदार अंसारी जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की मौजूदगी में आजाद समाज पार्टी गौतमबुद्ध नगर के जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट अफरोज खान एव बजरंग दल के भगत सिंह मंडल मीडिया प्रभारी विकास कुमार को आम आदमी पार्टी की सदस्यता दिलाई अफरोज खान आजाद समाज पार्टी में संस्थापक सदस्य रहे हैं और हाल ही में सम्पन्न हुए एम एल सी स्नातक चुनावो में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव भी लड़ चुके हैं ।
जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र जादौन ने कहा कि दोनो साथियों को पार्टी में शीघ्र ही महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी जाएगी । पार्टी प्रवक्ता संजीव निगम ने बताया कि अफरोज खान एवं विकास कुमार दिल्ली सरकार के मॉडल से प्रभावित हो कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुये है।उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने जाति धर्म से ऊपर उठकर देश के सामने दिल्ली सरकार के विकास का मॉडल प्रस्तुत किया है जिसकी हर भारतीय को जरूरत है