सवाई माधोपुर@ रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा । राज्य सरकार द्वारा संचालित जनआन्दोलन अभियान राज्य में कोरोना के अत्याधिक संक्रमण के प्रभाव के कारण 31 दिसंबर 2020 तक बढ़ा दिया गया है। सवाई माधोपुर नगर परिषद आयुक्त रविन्द्र यादव ने बताया कि जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन के निर्देशानुसार जन जागरूकता तथा प्रोटोकॉल की पालना के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे। लोगों को मास्क लगाने, दो गज की दूरी का पालन करने, सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने के लिए समझाया गया। वहीं बिना मास्क मिले व्यक्तियों के चालान भी काटे गए।
बुधवार को बजरिया क्षेत्र, प्राईवेट एवं राजकीय बस स्टेण्ड, राजकीय चिकित्सालय में नगर परिषद द्वारा बनाई गई टीम के द्वारा एवं नगर परिषद के कार्मिकों के द्वारा मास्क वितरित किये गये। साथ ही शहर के विभिन्न क्षेत्रों में स्टीकर वितरण एवं चस्पा किये गये।
बिना मास्क मिले व्यक्तियों के चालान भी काटे गए। आगामी दिनों में नगर परिषद चुनाव को ध्यान में रखते हुए जन आन्दोलन अभियान को और अधिक प्रभावी रूप से संचालित करते हुए आमजन को मास्क का वितरण एवं आमजन को कोरोना से बचाव के लिए समझाइस की गई।