कोंच(जालौन)-कृषि बिल बापस लिये जाने की मांग को लेकर धरना दे रहे किसान संगठनों के भारत बन्द का असर आंशिकरूप से देश भर में देखा गया जिसके तहत एक तरफ तो नोएडा महानगर नगर में भी पुलिस चककबन्द रही तो किसानों ने भी इसमें बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया गल्ला मंडी पूर्ण रूप से बन्द रही। भारतीय किसान यूनियन के बन्द का आवाहन करते हुये अपने साथियों संग मंडी गेट पर धरने पर बैठ गये व्यापारियों ने भी किसानों का समर्थन करते हुये अपने प्रतिष्ठान बंद रखे जिस कारण कोई व्यापार ढंग से मंडी में नही हो पाया।
इसके इस बन्दी में श्रमिक विकास संगठन ने भी बढ चढ़ कर हिस्सा लिया इसके अलावा कोंच कैलिया मार्ग पर ग्राम खेरी एवं आस पास के गांव के कुछ किसानों ने मार्ग पर धरना दिया जिससे दो घण्टे तक मार्ग का आवागमन रुका रहा नगर में बन्द का आंशिक असर ही रहा अधिकतर दुकाने खुली रही दुकानदार डटे रहे लेकिन ग्राहक कम ही नजर आये। इस दौरान किसान नेता आशीष शाक्यवार अंकित राम बिहारी डॉ0 पी डी निरंजन व नोएडा मे SVS नेता रामजी पांडे ,मनोज निर्मल पंडित,अहमद खान ,विनोद ,अब्बास अली समेत दर्जनों श्रमिक विकास संगठन के कार्यकर्ता मौजूद रहे है।