सवाई माधोपुर@ रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। भारतीय जनता पार्टी की सवाई माधोपुर से विधायक प्रत्याशी रही व पूर्व प्रधान आशा मीणा ने सवाईमाधोपुर के वार्ड नंबर 7, 8 से भाजपा की वार्ड पार्षद सावित्री शर्मा , केदार सैनी जी (चंचल) के कार्यालय का विधिवत रूप से उद्घघाटन कर कार्यालय का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मीणा ने लोगों को वार्ड में काम काज के लिए उम्मीदवार की ओर से आश्वासन दिया।
इस कोरोना काल में क्षेत्र की जनता की आवाज बनी और उनकी हर संभव सहायता करने वाली भाजपा नेत्री आशा जी मीणा ने वार्ड 7 और 8 नंबर में घर-घर जाकर लोगों से भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में ज्यादा से ज्यादा मतदान कर भारी मतों से विजय बनाने की अपील की l कार्यालय शुभारम्भ के समय भाजपा के देवेन्द्र राठौर ,मीरा सैनी ,पूर्व मण्डल अध्यक्ष रामकिशोर उर्फ काकाजी, पृथ्वीराज राज आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।