सवाई माधोपुर/चौथ का बरवाड़ा @ रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा । सवाई माधोपुर जिले के चौथ का बरवाड़ा कस्बे में स्वच्छ बरवाड़ा मिशन के जल शक्ति अभियान के अंतर्गत तीसरे हफ्ते भी चौथ माता सरोवर पर स्वछता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके चलते घाटों के पास व पानी मे फेली हुई पॉलीथिन प्लास्टिक व अन्य गंदगी को हटाया गया, रविवार को वर्ल्ड केमिस्ट डे पर चौथ का बरवाड़ा केमिस्ट एसोसिएशन द्वारा स्वच्छ बरवाड़ा मिशन टीम को मास्क, सेनेटाइज़र व ग्लोव्स आदि भेंट किए गए । इसी बीच केमिस्ट एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा श्रमदान कार्यक्रम मे भी हिस्सा लिया गया ।केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल जैन ने कहा की जलीय जीवों की सुरक्षा व सौंदर्य की दृष्टि से घाटों के आस पास व पानी मे प्लास्टिक व अन्य गंदगी ना फेलाएं व स्वच्छ बरवाड़ा मिशन के इस कार्यक्रम की सराहना भी की। चौथ का बरवाड़ा कश्मीर में मिशन के चलते विगत 15 महीनों से स्वछता, पर्यावरण सरंक्षण, जल सरंक्षण व अन्य सामाजिक कार्य किए जा रहे है रविवार को आयोजित कार्यक्रम में अनेन्द्र सिंह आमेरा, विमल कुमार सैनी, अनिल जी जैन, जसवंत सिंह जी, विनोद नागर, किट्टू जैन, राहुल सैनी, राजेश सैनी, सोनू निर्मल धाकड़, अरुण शर्मा, विजेंद्र भाया आदि सदस्य व अन्य लोग उपस्थित रहे।