खेड़ला विद्यालय में निरीक्षण के दौरान प्रधानाध्यापक सहित दो शिक्षक मिले अनुपस्थित

सवाई माधोपुर /गंगापुर सिटी (वजीरपुर)@ रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गंगापुर सिटी महेश कुमार मीणा ने शनिवार को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खेड़ला  को आकस्मिक निरीक्षण किया। मीणा ने बताया कि निरीक्षण के दौरान स्वयं संस्था प्रधान व दो अन्य अध्यापक सुबह दस बजकर पैतीस मिनट पर अनुपस्थित मिले। रिकॉर्ड अवलोकन के दौरान ईस्माइल-2 की क्रियान्विती निर्देशित नही पाई गई। सीबीईओ ने अव्यवस्थाओं के चलते साफ - सफाई के विशेष निर्देश देते हुए अधूरे काम को शीघ्र पूरा करने के  लापरवाह कार्मिकों हिदायत भी दी।