पत्रकार सुरक्षा कानून के बिना लोकतंत्र की रक्षा नहीं हो सकती- डब्ल्यू जे आई.


नई दिल्ली/वर्किंग जॉर्नलिस्ट्स ऑफ इंडिया, सम्बद्ध भारतीय मजदूर संघ ने बिहार,पटना के PMCH हॉस्पिटल के सुरक्षा कर्मियों द्वरा पत्रकार प्रशांत रॉय पर किये गए हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है। साथ ही यूनियन ने दिल्ली में  अपनी पत्रकारिता कर रही महिला पत्रकार चंदरप्रीत के साथ एक साक्षात्कार के दौरान सांसद जसवीर डीम्पा द्वारा किए गए  दुर्व्यवहार को लेकर चिंता जाहिर की।
 पत्रकार यूनियन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजय कुमार उपाध्याय, राष्ट्रीय महासचिव नरेंद्र भंडारी, राष्ट्रीय प्रचार सचिव उदय कुमार मन्ना के मुताबिक प्रशांत रॉय अपनी रिपोर्टिंग की जिम्मेदारियों को निभा रहे थे, जिसमे हॉस्पिटल के सुरक्षाकर्मियों ने उसपर हमला करके बाधा पहुंचाई वहीं सांसद महोदय ने तो अभद्र भाषा बोलते हुए माईक छीनकर कैमरे पर हाथ मारा।  यूनियन का कहना है कि सरकार जब तक पत्रकार सुरक्षा कानून नही बनाएगी, तब तक इस तरह के हमले पत्रकारों पर होते रहेंगे। यूनियन की तरफ से इस बारे में ट्वीट के जरिये सख्त निंदा प्रस्ताव बिहार के मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री को किया गया है और दोषी सुरक्षा कर्मियों के खिलाफ तत्काल मुकदमा दर्ज करने की मांग की गयी है. यूनियन का कहना है कि सांसद महोदय को भी अपनी मर्यादा का ख्याल रखना चाहिए।