सवाईमाधोपुर, 15 दिसम्बर@रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। निर्वाचन आयोग द्वारा 20 नवम्बर 18 जनवरी तक चलाये जा रहे विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत मंगलवार को जिले के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में राजकीय तथा निजी महाविद्यालय, तकनीकी शिक्षण संस्थान तथा उच्च माध्यमिक विद्यालय स्तर के शैक्षणिक संस्थानों को सम्मिलित करते हुए कलस्टर एनरोलमेन्ट शिविरों का आयोजन किया गया। अर्हता 1 जनवरी, 2021 के आधार पर यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है यानि जिसकी आयु आगामी 1 जनवरी को 18 साल या ज्यादा होगी, वह अभी वोटर लिस्ट में नाम जुडवाने के लिये फॉर्म भर सकता है।
जिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र किशन ने बताया कि शिविर में उपस्थित बीएलओ ने इस कार्यक्रम की जानकारी देकर नाम जोडने, काटने व वोटर आईडी में त्रुटि सुधार के आवेदन जमा किये।
जिला मुख्यालय स्थित शहीद रिपुदमन सिंह पीजी कॉलेज में आयोजित शिविर का निरीक्षण सवाईमाधोपुर विधानसभा क्षेत्र की सहायक रिटर्निंग अधिकारी प्रीति मीना ने किया। उन्होंने विभिन्न कार्यों से कॉलेज आये विद्यार्थियों को इस कार्यक्रम की जानकारी दी तथा स्वयं या अपने परिवार, आस-पडौस के व्यक्ति जिसकी आयु 1 जनवरी को 18 साल या ज्यादा होगी, को फार्म नम्बर 6 में आवेदन पत्र भरकर बीएलओ को देने के लिये समझाया। उन्होंने कहा कि पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत दिनांक 21 दिसम्बर तक वोटर लिस्ट में नाम जोडने, हटाने तथा संशोधन सम्बन्धी दावे तथा आपत्ति प्रस्तुत किये जा सकेगें। शिविर में उपस्थित बीएलओ ने सुबह 9 बजे से सायं 6 बजे तक उपस्थित रहकर फॉर्म जमा किये।