आप विधायक मदनलाल ने नोएडा में की प्रेस वार्ता

आज आम आदमी पार्टी गौतमबुद्ध नगर इकाई ने नोएडा मीडिया क्लब सेक्टर 29 नोएडा में प्रेस वार्ता आयोजित की ।इस प्रेसवार्ता को दिल्ली के विधायक मदन लाल जो कि गौतमबुद्ध नगर के प्रभारी पंचायत चुनाव भी है ने पत्रकारो को संबोधित करते हुए दिल्ली मॉडल की चर्चा की और बताया कि दिल्ली में आम आदमी से संबंध रखने वाले लगभग सभी क्षेत्रों में सरकार ने कार्य कर के दिखाया है और अब उत्तर प्रदेश के लोग भी दिल्ली जैसी सुविधाओं की बेसब्री से इंतजार कर रहे हैI दिल्ली में पिछले सात वर्षों से बिजली के दाम बढ़ने नही दिए है आगे आने वाले उत्तर प्रदेश पंचायत चुनावों में पार्टी पूरे दम-खम के साथ चुनाव लड़ेगी और ग्रामीण क्षेत्रों में भी बूथ स्तर तक अपने संगठन को मजबूत करेगी

प्रदेश सचिव व जिला गौतमबुद्ध नगर प्रभारी मीनाक्षी श्रीवास्तव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भी दिल्ली की तरह महिलाओं की सुरक्षा के लिए सभी सार्वजनिक जगहों पर सी सी टी वी कैमरे लगने चाहिए। गौतमबुद्ध नगर जिलाध्यक्ष भूपेंद्र जादौन ने कहा कि उत्तर प्रदेश के किसानों को भी हर तरीके की सुविधाओं की आवश्यकता है केंद्र सरकार किसानों के खिलाफ व पूंजीपतियों के हक में बनाए गए तीनो कृषि विरोधी बिल वापस ले

 आज की प्रेस वार्ता में जिला महासचिव व पार्टी प्रवक्ता संजीव निगम ,नोएडा महानगर अध्यक्ष प्रशांत रावत व दादरी प्रभारी हरदीप भाटी भी मौजूद रहे। प्रवक्ता संजीव निगम ने जानकारी दी कि आज की प्रेस वार्ता में दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम को आना था जो किन्ही कारणों से नही आ सके। विधायक जी का जिले के पदाधिकारियों ने माला पहनाकर स्वागत किया। स्वागत करने वालो में प्रमुख रूप से जिला उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा,नोएडा महानगर  उपाध्यक्ष विक्की पंडित,नोएडा विधानसभा अध्यक्ष मुकुल त्यागी,दादरी अध्यक्ष सुमित भाटी,जिला कार्यकारिणी सदस्य प्रदीप सुनाईया, वीरेन चौधरी व राजेन्द्र तोमर,विधि प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष आदित्य भाटी,हर्षित श्रीवास्तव, अनुज पाठक,लाखन जाट आदि उपस्थित रहे